सोन प्रभात लाइव
जिला बाल संरक्षण इकाई टीम के त्वरित कार्यवाही से रूका बाल विवाह।
सोनभद्र:-करमा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक ग्राम के दुर्गा मन्दिर मे उम्र 16 वर्ष की नाबालिग बालिका की शादी उसके माता पिता के बिना रजामन्दी की जा रही है सूचना के सम्बन्ध मे तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई से नोडल/ संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक ओ.आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वयक साधना मिश्रा व थाना करमा की संयुक्त टीम गठित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया जिसके उपरान्त संयुक्त टीम द्वारा तत्काल सम्बन्धित थाना करमा
अन्तर्गत दुर्गा मंदिर पहुंचे जहां पर शादी के कार्यक्रम की तैयारी हो रही थी लड़का पक्ष से सभी लोग उपस्थित थे लड़की के घर से सिर्फ लड़की मौजूद मिली घर का कोई भी सदस्य मौजूद नही थे प्रथम दृष्टया बालिका नाबालिग प्रतीत हुई जिसके उपरांत विवाह रोक दिया गया टीम द्वारा अन्य उपस्थित लोगों को बाल विवाह एक कानूनन अपराध है, बाल विवाह से होने वाले हानियों के बारे में भी बताया गया टीम द्वारा नाबालिग बालिका की पुनः बाल विवाह न कर दिया जाये इस कारण नाबालिग बालिका को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु ले जाया गया ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि प्रकरण के सम्बंध नाबालिग बालिका की काउन्सलिग व जाचोपरान्त नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी