बिहार पुलिस ने डाला में कुर्क कार्यवाही कर घर के समान को किया जब्त।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र । स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला बाड़ी लंगड़ा मोड़ स्थित आज बृहस्पतिवार दोपहर बाद बिहार पुलिस द्वारा धारा 82 के तहत पूर्व में कुर्क की कार्यवाही में मिले समान को बिहार क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा ले जाया गया ।

स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला बाड़ी में बसंत पटेल के विरुद्ध 2014 में मुकदमा दर्ज था जिसको लेकर आरोपी के घर को कुर्क 2021 को किया गया था जिसके उपरांत कुर्क के दौरान प्राप्त सभी समान को देख रेख हेतु मुहम्मद सलीम डाला बाड़ी स्थित मकान पर रख दिया गया जो बृहस्पतिवार दोपहर बाद डिप्टी एसपी अर्चना कुमारी के नेतृत्व में बिहार क्राइम ब्रांच टीम ने मोहम्मद सलीम डाला बाड़ी के यहां से दो लकड़ी का चौकी, एक कुलर, चार कुर्सी, एक गैस चुला, एक चारपाई, आदि समान को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए ले जाया गया।

इस दौरान बिहार की पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस मौजूद रहे।
