वाराणसी B.H.U. के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के कार्यकारी निदेशक ने किया प्रयास फाउंडेशन को सम्मानित।

संवाददाता:- यू.गुप्ता
रेणुकूट । 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्त केंद्र वाराणसी के सर सुंदरलाल चिकित्सालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें वर्ष 2022 -23 में रक्तदान के क्षेत्र में किए हुए योगदान तथा इस मानवता के कार्य में अपनी सहभागिता के कारण सम्मान देने के लिए प्रयास फाउंडेशन एक मुहिम जिंदगी बचाने की रक्तदाता समूह और दिलीप कुमार दुबे को आमंत्रित किया गया था।

सम्मान समारोह का आयोजन डॉक्टर्स लाउंज सर सुंदरलाल चिकित्सालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कार्यकारी निदेशक प्रो अशोक कुमार द्वारा बी.एच.यू. का प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया गया।

डॉ संदीप एवं आशुतोष सिंह का जिन्होंने प्रयास के कार्यो से सदन को अवगत कराया और जिले से बाहर जाकर रक्तदान शिविर करने की बहुत प्रशंसा भी किया। बनारस की टीम बुलाकर रक्तदान शिविर आयोजित करने के उपलक्ष्य मे चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार सम्मान मिलने पर दिलीप दुबे ने कहा कि सभी रक्तदाताओं में खुशी और एक अलग ऊर्जा का एहसास हो रहा है।

नगर में भी इस सराहनीय कार्य की चर्चा चारो तरफ हो रही है साथ ही संस्था के गौतम अग्रवाल,अमित चौबे,ऋषभ शाह ने भी शुभकामनाएं दिया और इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर किया।