मंडला आयुक्त ने हवाई पट्टी विस्तार का किया स्थलीय निरीक्षण
बाईपास सड़क निर्माण का कार्य जल्द पूरा कराने का मंडला आयुक्त ने दिया निर्देश
सोगिया पत्थरा से हरहौरी और मस्जिद रोड से परनी तक बनेगी सड़क
म्योरपुर/पंकज सिंह
स्थानीय ब्लॉक के कस्बा स्थित हवाई पट्टी विस्तार कार्य का शनिवार को मंडला आयुक्त कुमार मोथु स्वामी और जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया और हवाई पट्टी निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी की।उन्होंने हवाई पट्टी के म्योरपुर हरहोरी मार्ग को सोगिया पत्थरा से हरहौरी के बीच कुछ हिस्से में वन भूमि वाले क्षेत्र से होकर जाने वाले बाईपास सड़क और कस्बा बीच
मस्जिद वाली सड़क से कुंडाडीह वाया परनी के बीच सड़क निर्माण जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया और अधिकारियों को निर्देश दिया की आम जन की सुविधा के लिए निर्माण जल्द पूरा किया जाए। लेखपाल अनिल मौर्या ने बताया कि हवाई पट्टी का विस्तार के तीसरे चरण का सर्वेक्षण कार्य लगभग पूरा
कर लिया गया है।और सीमांकन के लिए पत्थर गड़ी किया गया है।हवाई पट्टी के अधिकारियों ने बताया कि कुछ हिस्से में न्यायालय का स्टे लगा है इस वजह से एक निश्चित क्षेत्र में काम बंद है। मौके पर एसडीएम श्याम प्रताप सिंह,तहसीलदार ब्रजेश वर्मा,रेंजर शहजादा इमामुद्दीन,प्रभारी निरीक्षण लक्ष्मण पर्वत, विजेंद्र सिंह, शिव कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो