बीड़ी बेचने का काम घूम घूम कर कर रहे व्यक्ति की अज्ञात कारणों से मौत।

- परिजनों अनुसार कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे हिटस्ट्रोक कें हों सकतें हैं शिकार।
दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी / ब्यूरो चीफ/ सोन प्रभात न्यूज
दुद्धी सोनभद्र जनपद अन्तर्गत दिनांक 19.6.23 को थाना शाहगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओड़हथा रावर्ट्सगंज घोरावल मुख्य रोड पर एक व्यक्ति जिसका नाम हाफिज उल्ला पुत्र अजीमुल्ला निवासी ग्राम दरगाह शरीफ थाना चुनार जनपद मिर्जापुर उम्र 65 वर्ष रोड के किनारे दोपहर लगभग 4:00 बजे मृत अवस्था में मिला l जिसके जेब में मिले मोबाइल से उसके पुत्र से बातचीत किया गया तो ज्ञात हुआ कि मृतक हाफिज उल्ला बीड़ी बेचने का काम घूम घूम कर करते थे जो कुछ दिनों से अस्वस्थ भी चल रहे थे। सूत्रों की माने तो अत्यधिक गर्मी व धूप के कारण आकस्मिक मृत होना प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है। अन्य पहलुओं पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को सूचना देकर बुलाया गया।

मौके पर उपनिरीक्षक योगेंद्र पांडेय चौकी प्रभारी कस्बा शाहगंज मय हमराहियान के साथ मौजूद रहें । विधिक कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है l
आशीष कुमार क्षेत्राधिकारी घोरावल द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।