संवाददाता -संजय सिंह

राबर्टसगंज कोतवाली अंतर्गत धंधरौल बांध के किनारे दोनों तरफ झुग्गी झोपड़ी बनाकर लगभग 25 साल से अवैध कब्जा लगभग डेढ़ दर्जन लोग रोटी रोजगार कर रहे थे जिस पर धंधरौल बांध प्रशासन सहायक अभियंता द्वितीय मिर्ज़ापुर नहर प्रखंड राबर्टसगंज द्वारा उन अवैध अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस जारी किया गया था परंतु आज तक उनके द्वारा अवैध

अतिक्रमण नहीं हटाया गया पुनः विभाग द्वारा उनको नोटिस जारी कर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था परंतु अतिक्रमण कारी अपने अतिक्रमण पर उसी तरह डटे रहे आज सोमवार को कार्यालय सहायक अभियंता द्वितीय मिर्जापुर नाहर प्रखंड राबर्टसगंज मय पुलिस पार्टी के साथ जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण किए गए स्थान पर पहुंच कर दर्जनों घरों एवं झोपड़ियों पर प्रशासन का बुलडोजर चलवाकर कर सभी घरों एवं झोपड़ियों को उन अतिक्रमणकारियों के बिरोध के बावजूद हटवाया गया तथा प्रशासन द्वारा पुनः कब्जा न करने की हिदायत भी दिया गया