gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी में बाईपास सड़क निकलने की संभावना, नगर वासियों को जाम की समस्या से मिलेगी निजात। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी में बाईपास सड़क निकलने की संभावना, नगर वासियों को जाम की समस्या से मिलेगी निजात।

दुद्धी – सोनभद्र⁄ जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। वर्षों से नगर में लोग जाम की समस्या से खासे परेशान हाल नगरवासी है। लेकिन इस बार जाम की समस्या से निजात के लिए नगर से हटकर बाईपास सड़क निकलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सूत्रों की माने तो इस योजना पर शासन के द्वारा नेशनल हाईवे के अधिकारियों के द्वारा सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। नेशनल हाईवे के अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही शासन को बाईपास सड़क की रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि शासन सर्वे का कार्य शुरू किया है जो निरंतर चल रहा है। बाईपास सड़क नेशनल हाईवे की किस ओर से निकलेगा इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है। अधिकारी गोपनीय तरीके से सड़क बाईपास निकालने का सर्वे का कार्य किया जा रहा है जो धीरे-धीरे अपने अंतिम रूप में सर्वे का कार्य चल रहा है। इस बाबत कुछ अधिकारियों से संपर्क किया गया तो सड़क के लिए सर्वे किए जाने की बात तो बताई गई लेकिन सड़क किस ओर से निकलेगा इसकी जानकारी देने से मना कर दिया। बाईपास सड़क निर्माण होने से आसपास के क्षेत्रों का विकास होगा वही नगर में सड़क निर्माण को लेकर होने वाली क्षति भी रुक जाएगा।

 

बाईपास सड़क निर्माण की मांग काफी लंबे समय से चलाआ रहा था। अब जाकर के नगर वासियों को राहत भरी खुशखबर मिलने की संभावना प्रबल नजर आ रहा है। सूत्रों की माने तो बरसात के बाद अच्छी खबर मिलने की संभावना है। बताया जाता है हाईवे की सड़क निर्माण बाईपास होने से नगर वासियों को जाम जैसी समस्याओं से निजात मिलेगा वहीं सड़क निर्माण होने से नगर के विकास की रफ्तार भी बढ़ेगा और व्यापार भी बढ़ेगा आवागमन की सुविधा कई राज्यों से होगा। लोगों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग किया है कि इस मार्ग पर फोरलेन हाईवे सड़क निर्माण कार्य शीघ्र कराया जाए जिससे लोगों को जाम जैसी समस्याओं से निजात मिले और आसपास के क्षेत्रों की विकास की रफ्तार तेज हो सके। सूत्रों की मानें तो पूर्व विधायक हरीराम चेरो ने अपनी विधायकी कार्यकाल में शहर से अलग बाईपास सड़क बनाए जाने के लिए शासन को पत्र लिखा था जो अब धीरे धीरे पत्र का असर रंग ला रहा है।

Follow US On Google News  

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Sonbhadra News Today