पिक अप वाहन के धक्के से हेड कांस्टेबल संदीप सिंह की शहादत पर पत्रकार विजय विनीत की पुलिस अधीक्षक से मांग।

सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
पिछले दिनों रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी बाजार में पशु तस्करों के वाहन से रायपुर थाने पर तैनात नौजवान सिपाही संदीप सिंह बुरी तरह घायल हो गए थे।उपचार के दौरान आज मंगलवार को वाराणसी में उन्होंने दम तोड़ दिया। यह सोनभद्र के सिर्फ पुलिस महकमे के लिए नहीं समस्त लोगों के लिए एक गंभीर सवाल हैकि एक नौजवान सिपाही गौ माता की रक्षा में शहीद हो गया। लम्बे समय से यह क्षेत्र पशु तस्करों का केंद्र बना हुआ है हम सभी पशु तस्करों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं कर सके हैं।हमारी आपसे कुछ मांगे हैं आप इस पर कार्यवाही करें ताकि शहीद हुए सिपाही की आत्मा को शांति मिले।
उक्त बातें पत्रकार के प्रार्थना पत्र में लिखा हुआ है। जिसकी मांग निम्न लिखित है।

1 जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में आरोपित समस्त पशु तस्करों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।
2 समस्त पशु तस्करों के द्वारा अर्जित संपत्ति कुर्क की जाए व उनके मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया जाए।
३ रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के लिए वसूली करने वाले पशु तस्कर के भतीजे को भी इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
4 पन्नू गंज थाने के लिए गाड़ियों से वसूली करने वाले थाने के बगल में रहने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय।
5 पशु तस्करों की कुर्क की गई संपत्ति को नीलाम कर मृत सिपाही के परिवार को 50 लाख रुपए दिए जाएं।
6 इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और इसका पता लगाया जाए इस धंधे में रायपुर व पन्नू गंज थाना के कौन-कौन पुलिसकर्मी पशु तस्करों से संबंध बनाए हुए हैं।
7बिहार राज्य में मंत्री जामा खान की सोनभद्र से हो रही पशु तस्करी में भूमिका की जाँच हो चर्चा है की सोनभद्र चंदौली से पशुओं को ले जाने के बाद उनके गांव के पास मेला लगता है जँहा गो वंशो की बिक्री काटने के लिए की जाती है. जिसमे उनके द्वारा संरक्षित लोग शामिल हैं।