विश्व योग दिवस पर विधायक व नप अध्यक्ष संग नगरवासियों ने किया योग।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी| स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर नवे विश्व योग दिवस मनाया गया ।,इसके तहत बुधवार की प्रातः क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गोंड व नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन के साथ भारी संख्या में नगरवासियों ने योग व प्राणायाम किया और अपने को स्वस्थ रखने का संकल्प लिया| विधायक ने कहा कि स्वस्थ शरीर मे हो स्वस्थ मन का विकास होता है इसलिए अपने को निरंतर स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग करें| योगाभ्यास योग शिक्षक योगेश्वर प्रसाद मुनि ने कराया।

इस मौके पर राम रतन मुनि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय महुली से योग मित्र रमेश मौर्या व प्रीति विश्वकर्मा , नंदकिशोर तिवारी, राजकुमार अग्रहरी ,संदीप गुप्ता ,डॉ कृष्ण कुमार चौरसिया ,डॉ मिथिलेश के साथ भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहें|

इसके अलावा विभिन्न स्कूलों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी विश्व योग दिवस मनाया गया और लोगों ने स्वस्थ शरीर रखने के लिए योगाभ्यास किया। करिए योग रहिए स्वस्थ अपील के साथ आज का योग दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
