दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

विंढमगंज /सोनभद्र । स्थानीय थाना पर आगामी मुस्लिमों का बकरीद त्यौहार के मद्देनजर बीते 22/06/2023 गुरुवार सांय 5:00 बजे पीस कमेटी की बैठक कि गयी।बैठक मे थाना अध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के कई गांव के प्रधान व सम्मानित लोगों के साथ बैठक रखी बैरखड़ हरपुरा, बोम, सलैयाडीह, बुटबेढवा से आये ग्राम प्रधान, सदर व गणमान्य लोगों से प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने त्योहार से सम्बंधित समस्या की जानकारी लेते हुये आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने का अपील किया। तथा कहा कि त्यौहार में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस अपनी निगाह बनाए रखेंगी तथा मस्जिद पर शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा करने के दौरान स्थानीय प्रशासन आप सब की सुरक्षा के लिए मौजूद रहेगी किसी भी तरह का कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए कमेटी के सदर भी अपने वालिंटियर लोगों को मुस्तैद रखेंगे साथ ही साथ हमारे सेल फोन पर किसी भी तरह के समस्या को लेकर तत्काल संपर्क करेंगे बैठक मे मुख्य रूप से सलाहुद्दीन, महफूज आलम, करीमुल्लाह,अब्दुल अजीज, मेराज आलम, आजाद आलम, हैदर अली, सलैयाडीह प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह, सुहेल अहमद, सदर अनीस अहमद, उदय जायसवाल, कृष्णानंद, सुनील कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।