शादी का झांसा दे यौन शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस नें गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय क़स्बे से लगे एक गांव निवासी एक दलित युवती ने गांव के ही एक युवक पर उसे शादी का झांसा देकर दो वर्षों से यौन शोषण करने का आरोप लगाई है। कोतवाली पुलिस को बुधवार को तहरीर देकर लगाया । दिए तहरीर, पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया और आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई। पुलिस ने आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर आरोपी युवक रितेश प्रजापति निवासी मलदेवा को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर न्यायलय भेज दिया | मामले में आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला 366,376,323,504,506 एससीएसटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था|आज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।