डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात

डाला/सोनभद्र – स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मलिन बस्ती में धारा 82 के तहत कुर्क का नोटिस चस्पा व डुगडुगी बजवाते हुए पुलिस ने आरोपी को हाजिर होने के लिए कहा था लेकिन हाजिर नहीं होने की दशा में पुलिस ने गुरुवार को कुर्क की कार्यवाही की।


जिसके उपरांत गुरुवार चार बजे के करीब डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के मलिन बस्ती फिरोज खान पुत्र मुन्ना खान के खिलाफ चोपन बीट प्रभारी त्रिभुवन राय एवं डाला चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह मय पुलिस फोर्स ने मुकदमा अपराध संख्या 38/23 धारा 376(3)व धारा 3(2)5 एससी एससी एसटी एक्ट व धारा 3/4(2) पाक्सो अधिनियम थाना चोपन जनपद सोनभद्र से संबंधित अभियुक्त फिरोज खान पुत्र मुन्ना खान निवासी मलिन बस्ती के घर पर मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेश अंतर्गत धारा 82 सीआरपीसी के तहत नोटिस चस्पा के बाद नियमानुसार घर का कुर्क करते हुए पेट्रो मैक्स, चारपाई, बर्तन, दरवाजा, आदि अन्य छोटे घरेलू उपकरण आदि समानों को जब्त करते हुए साथ ले जाया गया।