गोवंश की तस्करी करने वाले 02अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 06 राशी गोवंश किया बरामद

संवाददाता -संजय सिंह
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज गुरुवार को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा जंगल के रास्ते बिहार ले जा रहे 06 राशि गोवंश को बरामद किया गया तथा मौके से 02 नफर अभियुक्तों अमीर अली पुत्र स्व0 जबार अली निवासी बजरमरवा, थाना चन्दनी, जनपद गढ़वा(झारखण्ड), इरफान पुत्र अमीर अली निवासी बजरमरवा, थाना चन्दनी, जनपद गढ़वा(झारखण्ड)को गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 355/2023 धारा 3/5ए 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 आशीष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी चुर्क, थाना रॉबर्ट्सगंज,
हे0का0 संजय कुमार, चौकी चुर्क, थाना रॉबर्ट्सगंज, आरक्षी वकील चौकी चुर्क, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र शामिल रहे