पहली बारिश ने खुली नाली की सफाई की पोल, आवागमन हुआ बाधित
झमा झम बारिश से मौसम हुआ सुहावना
— अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया सलखन के नीचे जल जमाव सेब आवागमन हुआ बाधित।
सलखन सोनभद्र न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरुवार दोपहर के पश्चात से जबरदस्त तेज हवाओं गरज चमक झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना आम जनमानस पशु-पक्षियों ने भी जहां बेतहाशा उमस गर्मी से राहत की सांस ली वहीं तेज बारिश से मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन रेलवे पुलिया के नीचे अत्यधिक जल जमाव से बड़े छोटे सभी वाहनों की आवागमन घंटों
प्रभावित रही। कुछ समय के पश्चात जलजमाव कम होने पर वाहनों का आवागमन चालू हो गया लेकिन दो पहिया रेक्सा ठेला टेम्पो पैदल चलने वाले के लिए आवागमन को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं मारकुंडी गुरमा जिला जेल मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील जल जमाव से वहां के लोग भी तेज बारिश आवागमन को लेकर काफी प्रभावित हो गए हैं। लेकिन इस झमाझम बारिश से आम जनमानस समेत पशु पक्षियों को भी राहत मिल गई है।