ईद उल अजहा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी|स्थानीय क़स्बा स्थित पुलिस चौकी परिसर में शुक्रवार की शाम आगामी त्यौहार ईद उल अजहा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई | बैठक में त्यौहार को मनाने व बकरे की कुर्बानी को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी| सीओ दद्दन प्रसाद गोंड ने कहा कि बकरे की कुर्बानी के बाद अपशिष्ट व खून को सार्वजनिक स्थानों पर ना फेंके , तथा त्यौहार को शांति पूर्वक मनाए | नमाज के बावत सदर कल्लन खां ने प्रशासन को बताया की ईद उल अजहा की नमाज ईदगाह पर सुबह 7 बजे तथा जामा मस्जिद पर सुबह साढ़े 7 बजे होगी|

सदर ने कहा कि त्यौहार के दौरान मुस्लिम बस्तियों समेत नगर की साफ सफाई मुक्कमल की जाए ,तथा बिजली पानी की व्यवस्था भी सुचारू रूप से की जाए ,जिस पर सीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को मुकम्मल रखने के निर्देश दिए|इस मौके पर नायब तहसीलदार विशाल पासवान ,प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय ,क़स्बा इंचार्ज संजय सिंह , लाडले खान , नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ,जितेंद्र श्रीवास्तव ,रामपाल जौहरी ,कन्हैया अग्रहरी ,राजकुमार अग्रहरी ,दिलीप पांडेय ,संजू तिवारी के साथ काफी संख्या में संभ्रात जन मौजूद रहें|