अज्ञात ट्रेन से कटकर गार्ड की मौत
रेलवे दोहरीकरण में गार्ड का काम करता था मृतक
पुलिस से शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए
रेणुकूट के गांधी मैदान के पीछे रविवार की सुबह अज्ञात ट्रेन से कटकर गार्ड की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रेणुकूट के गांधी मैदान के पीछे रेलवे
दोहरीकरण का कार्य चल रहा है, वही निजी ठेकेदार द्वारा सुरक्षा के लिए लगाए गए गार्ड जीबोध पुत्र बुधराम निवासी बेल्हथी टोला की रविवार की भोर में रेलवे ट्रैक पार करते समय अज्ञात ट्रेन से कट जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ,शौच के लिए गए लोगों ने जब देखा तो इसकी सूचना तत्काल ही रेणुकूट पुलिस चौकी को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया ।