अन्यक्राइममुख्य समाचार
जहरीला जन्तु के कॉटने से अधेड़ की मौत, घर में मचा कोहराम
सोनभद्र:-करमा थाना क्षेत्र के अतरवा गांव में जहरीले सांप के काटने से अधेड़ की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अतरवा निवासी अशोक कुमार मौर्य(45)वर्ष पुत्र स्व0शम्भु मौर्य बीती रात वर्षा होने के बाद भूसा रखे घर का छपर उड़ जाने से भूसा भीग रहा था। रविवार की सुबह 9बजे लगभग रखे हुए भूसे को ढाकने के लिए प्लास्टिक की पन्नी लगाते समय जहरीले सांप ने काट लिया।सर्प काटने के बाद परिवार के लोग रामगढ़ किसी झाड़ फूक कराने वाले के पहुंचे।परन्तु मृतक की हालत गंभीर और हो गई।परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया।किसी ने करमा थाने को सूचना दी।पुलिस ने पीएम कराने के लिए पीएम हाऊस भेज दिया है। इधर मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।