gtag('config', 'UA-178504858-1'); तीखी नोक झोक के बाद भी नही हो सका बोर,नगर पंचायत-डाला बाजार। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

तीखी नोक झोक के बाद भी नही हो सका बोर,नगर पंचायत-डाला बाजार।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला/सोनभद्र – नगर पंचायत -डाला बाजार स्थित वार्ड नम्बर 6 में बोरिंग के लिए जैसे ही मशीन पहुंची पार्टी लेबल का विवाद प्रारम्भ हो गया। ऐसे में आधा दर्जन सदस्य मौके पर उपस्थित हो गए।


नगर पंचायत-डाला बाजार के वार्ड नंबर 6 के पतेहराटोला में रात्रि वाटर कूलर लगाने के लिए बोरिंग हेतु मशीन 8.30pm पर पहुंची ही थी कि 10.30pm तक राजनीति की गोटी सेट होता ही रह गया। ऐसे में वार्ड 6 से सभासद ने बताया कि सार्वजनिक हितों को देखते हुए वाटर कूलर लगवाने हेतु बोरिंग का कार्य कराया जा रहा था। जहां से तरफ के लोग व राहगीर पानी का लुफ्त उठाते। परन्तु अध्यक्ष के कुछ शुभचिंतको द्वारा विध्न उपस्थित कर बोरिंग का कार्य बंद करा दिया गया। शुभचिंतको की माने तो बोर उनके द्वारा चिन्हित निजी सुबिधा को देखते हुए बोर होने थे। लेकिन ऐसा न होने पर अध्यक्ष से आदेश फोन के माध्यम से जारी कराते हुए बोरिंग का कार्य रोक दिया गया।
बोरिंग कार्य में विध्न उतपन्न होने के बाद वार्ड 6 के सभासद ने नगरपंचायत अध्यक्ष फूलवंती देवी से बात किया जिसमें बोरिंग न करने को कहते हुए सभासद के नंबर को ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया गया। पुनः वहां मौजूद नगरवासियों ने फोन मिलाना सुरु किया तो नम्बर स्विच ऑफ हो गया। इस तरह के रवैये से नगर वासियों में रोष व्याप्त है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close