उपजिलाधिकारी ने सीएचसी का किया अवचक निरीक्षण

लचर सफाई ब्योस्था देख लगाई फटकार
वार्ड,प्रसव,दवा स्टॉक,108,102 एम्बुलेंस का लॉक बुक किया चेक
दुरूह क्षेत्र से आये मरीजो से जाना उनके गांव का हाल
म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर स्थित सीएचसी का मंगलवार को उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने अवचक निरीक्षण कर जाना हाल इस दौरान उपजिलाधिकारी द्वारा वार्ड में जा मरीजो से मिल डॉक्टरों द्वारा ईलाज की जानकारी ले प्रसव केंद्र में प्रसूता महिलाओं से मिल उन्हें समय से भोजन मिल रहा है या नही जानकारी लिया तथा,दवा स्टॉक को चेक करने के बाद,108,102 एम्बुलेंस के कर्मचारियों से लॉक बुक मांग बारीकी से जांच किया उपजिलाधिकारी द्वारा मरीजो से पूछा गया कोई एम्बुलेंस चालक आपसे पैसे की मांग तो नही करता सीएचसी की लचर साफ सफाई ब्योस्था देख सफाई कर्मचारी को बुला सफाई न होने का कारण पूछा सफाई कर्मचारी द्वारा बताया गया टंकी से पानी नवनिर्मित भवन में नही आ रहा है

जिस कारण सफाई नही हो पा रही है सीएचसी अधीक्षक को एसडीएम ने तत्काल पानी फप्लाई कराने का निर्देश दिया एवं सफाई कर्मचारी को पंद्रह दिनों बाद पुनः सीएचसी का निरीक्षण करने की बात कही उन्होंने कहा सफाई हर हाल में होनी चाहिए साफ सफाई रहेगा तो इंफेक्शन कम होगी इस लिये जरूरी है प्रतिदिन साफ सफाई हो दवा कराने आयी नधिरा निवासी 50 वर्षीय राजकुमारी ने बताया कि हमारे पूर्वी टोले में एक भी दिन पानी का टैंकर नही आया है हम लोग पानी बिना बेहाल है व गन्दा पानी पीने को मजबूर है महिला की बातों को सुनने के बाद तत्काल पूर्वी टोले में पानी का टैंकर भेजवाने का आश्वाशन एसडीएम में दिया। एसडीएम श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है जिस के क्रम में आज सीएससी म्योरपुर का औचक निरीक्षण किया गया है इस दौरान अधीक्षक डॉक्टर राजन सिंह,उमा शंकर पांडेय,वीरेंद्र कुमार,दीपक कुमार,हरिहेंद्र,गुलाब प्रजापति आदि कर्मचारी मौजूद रहे।