दुद्धी सी एच सी 102 एंबुलेंस के एम टी को मरीजों से पैसा लेने के आरोप में सी एम ओ के निर्देश पर हटाया।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- अस्पताल कें कर्मी निजी क्लिनिक, प्राइवेट पैथोलॉजी, बाहरी दवा आदि मोटी कमीशन खोरी से नहीं आ रहे बाज।
दुद्धी सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर 102 एम्बुलेंस पर एमटी तैनात कर्मी विजय कुमार को यहां से हटा दिया गया साथ अस्पातल में रहने को दिए गए रूम को भी जल्द जल्द से जल्द खाली करने को नोटिस कर दिया गया है | यह कार्रवाई प्रसूता के परिजनों को प्रसव कराने के लिए भर्ती कराने के एवज में खर्चा पानी के नाम पर 2 सौ -4 सौ रुपये मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य प्रशासन ने यह कार्रवाई की है |
इसकी पुष्टि करते हुए दुद्धी सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने बताया कि एम्बुलेंस सेवा के लिए शासन स्तर से ही साउथ की एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है ऐसे में वायरल वीडियो का संज्ञान ले जिले पर स्थित कंपनी कार्यालय को लेटर इश्यू करते हुए कर्मी को यहां से हटा दिया है साथ ही यहां अस्पताल में रूम खाली करने को नोटिस जारी कर दिया है |उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोई भी पैसा मांगे तो उन्हें मरीज तुरंत सूचित करें ,ना तो यहां भर्ती कराने के लिए पैसा लिया जाता है और ना ही दवा के लिए | बता दे कि सोमवार को भर्ती कराने के नाम पर घुस मांगने का वीडियो वायरल जिसका संज्ञान मुख्य चिकित्सा अधिकारि आर जी यादव ने चिकित्साधीक्षक दुद्धी शाह आलम को निर्देशित किया था l स्वास्थ्य कर्मी निजी क्लिनिक, बाहरी जांच, दवा आदि मोटी कमीशन खोरी से बाज नहीं आ रहें l