रेलवे ब्रिज पर दोनों साइड हाईगेट लगाया गया अज्ञात वाहन ने तोड़ा।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- डाला वैष्णो मंदिर के पास वाराणसी- शक्ति नगर राज्य मार्ग पर स्थित रेलवे 382 आरओबी पुल में दरार आने के बाद रेलवे एवं संबंधित विभाग के लिए द्वारा रूड को डाइवर्जन करते हुए रेलवे विभाग के द्वारा पुल पर कुछ दिनों पूर्व दोनों साइड पर हाइट गेट लगवाया गया था, जिसको मंगलवार के रात्रि में किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मारते हुए वहां से गायब हो गया और इस दौरान पुल दोनों साइड का हाइट गेट क्षतिग्रस्त हो गया।

सुरक्षा में तैनात गार्ड को मालूम नहीं की कब और कौन सा वाहन धक्का मारा,अब स्थानीयों में चर्चा का विषय बना हुआ है जब सुरक्षा में लगे गार्ड को पता ही नहीं चल रहा है कौन वाहन कब धक्का मारकर चला जा रहा है तो इसका भविष्य क्या होगा? सवाल तो उठेंगे, आखिर रेलवे विभाग के निगरानी में बने पुल के गुणवक्ता कितना कारगर है यह सवालिया निशान खड़े करने लगा।
