सोलह दिन बाद भी रायपुर पुलिस असली मुल्जिम तक नहीं पहुंची।

सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी बाजार में १३ जून को सुबह साढ़े चार बजे पशु तस्करों की गाड़ी से घायल हुए हेड कांस्टेबल संदीप सिंह के गुनहगारों तक सोलह दिन बाद भी रायपुर पुलिस नहीं पहुंच पाई है। बतादें कि तेरह जून को सुबह साढ़े चार बजे पशु तस्करों को पकड़ने के अभियान में वैनी पीकेट पर तैनात हेड कांस्टेबल संदीप सिंह गाड़ी के धक्के से बूरी तरह से घायल हो गए थे और बीस जून को मृत्यु हो गई थी।इस सम्बन्ध में घटना में शामिल एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी नहीं उस गाड़ी को ही रायपुर पुलिस बरामद कर सकी है। सोनभद्र इंडियन फेडरेशन वर्किग जनलिस्ट युनियन के जिला अध्यक्ष विजय विनीत तिवारी ने तिखी प्रक्रिया ब्यक्त करते हुए कहा कि रायपुर पुलिस ने अब तक केवल लकीर पीट रही है। रायपुर पुलिस के आगे पीछे पशु सिंडिकेट टीम घूम रही है एक एक पल की सूचना उन लोगों तक पहुंच रही है। इस लिए अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ऐसे में जब तक सिंडिकेट में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक पशु तस्करी न बंद होगी नहीं असली मुल्जिम गिरफ्तार होंगे।