gtag('config', 'UA-178504858-1'); मस्जिद ए आयशा में ईद उल अजहा की नमाज 29 को सुबह 7.45 बजे होगी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

मस्जिद ए आयशा में ईद उल अजहा की नमाज 29 को सुबह 7.45 बजे होगी।


वैढन / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात

कुर्बानी का पर्व ईदुल अजहा का पर्व जुमेरात के दिन 29 जून को मनाया जायेगा। ईदुल अजहा पर्व को लेकर शहर भर में हर्ष उल्लास के साथ तैयारियां चल रही हैं। जिला मुख्यालय के मुस्तफा नगर बलियरी रोड वैढ़न स्थित मस्जिदे आइशा की सदर हज्जिन शमां भारती ने बताया कि जुमेरात के दिन 29 जून को सुबह 7.45 बजे ईदुल अजहा की नमाज अदा की जायेगी।

 उन्होने तमाम मुस्लिम धर्मावलम्बियों से गुजारिश की है कि अहले इस्लाम शिरकत फरमा कर दारैन की बरकात हासिल करें। उन्होने बताया कि मस्जिद में नमाज अदा करने हेतु सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। नमाज के दौरान महिला तथा पुरूष मस्जिद में उपस्थित होकर देश में अमन चैन व तरक्की की दुआ मांगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Sonbhadra News Today