वार्ड 31 के पार्षद को कराया इंद्रपुरी कॉलोनी के समस्यायों से अवगत।

विंध्यनगर बैढ़न/ सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी/ सोन प्रभात
नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड 31 के जन प्रिय पार्षद इंजी. भारतेंदु पांडेय वैसे तो अपने सक्रियता और विकास कार्य के लिए जाने जाते है,अनेक संपर्क मार्ग पर डामरीकरण तथा पानी एवम नाली और साफ सफाई कार्य आपके प्राथमिक कार्यों में है, आपके प्रयास से पानी निकास एवम ताजा जल कनेक्शन पर निरंतर प्रयास जारी है।

इसी संदर्भ में आज आपने नगर निगम के उप अभियंता अनुज सिंह के साथ इंद्रपुरी कॉलोनी के समस्यायों से रूबरू हुए !! आपने अति शीघ्र रोड का डामरीकरण, नाली का निर्माण एवम शीघ्र नल जल योजना द्वारा घरों में पानी आपूर्ति करने का आश्वासन दिया है!! बताते चले नल जल योजना से आज भी बैढ न की पॉश कॉलोनी इंद्र पुरी के अनेक रहवासी वंचित है!! विगत लेखा वर्षो में भी पानी देने का आश्वासन मिलता रहा है!! इस अवसर पर सुरेश गुप्त ग्वालियरी, विजय सिंह, विजय कुमार सहित अन्य रहवासी उपस्थित रहे।
