200 किसानों को निःशुल्क वितरण किया गया रागी का बीज
मोटे अनाज पैदा कर किसान करे अपने आय में दो गुना बृद्धि ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खण्ड स्थित राजकीय कृषि बीज गोदाम पर मिनी किट वितरण का कर्यक्रम आयोजन कृषि विभाग द्वारा गुरुवार को किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोड़ रहे इस दौरान प्रमुख ने 200 किसानों को 4 किलो ग्राम का रागी का पैकेट वितरीत किया किसानों को संबोधित करते हुए श्री गोड़ ने कहा कि सरकार मोटे अनाज उत्पादन पर जोर दे रही है आप किसान भाई मोटे अनाज का पैदावार ज्यादा करे उन्होंने कहा आज के परिवेश में विदेशो से जो प्रधानमंत्री राष्ट्रपति आ रहे है उन्हें हमारे प्रधान मंत्री काशी दर्शन करा रहे है खाना में सवा मेड़ों का खीर खिला रहे है आज विदेशों में हमारे भारत का सावा, मेड़ो,कोदो एक
हजार से पन्द्रह सौ प्रति किलो तक बिक रही हैं सरकार मोटे अनाज ऊंचे दामों में खरीद रही है किसान भाई आप मोटे अनाज पैदा कर अपनी आय में दो गुनी बृद्धि कर सकते है
सहायक विकास अधिकारी कृषि मनीष सिंह ने कहा कि मिनी किट वितरण के तहत किसानों को निशुल्क चार किलो रागी का पैकेट दिया गया है उन्होंने किसानों को रागी बुवाई के बारे में बताते हुए कहा कि 4 किलो रागी डेढ़ बिगहा में बोया जाएगा पहले धान की तरह इसका नर्सरी कर ले उसके बाद खेत तैयार हो जाये तो इसे गाड़ दे 90 दिनों बाद इसकी कटाई होगी उन्होंने बताया जैसे आप गेंहू को पिसवा कर खाते है उसी तरह रागी को भी पिसवा कर खाएं बताया कि इसमें कैल्शियम की मात्रा ज्यादा होती है जो बहुत फायदेमंद है।इस दौरान राजकीय कृषि बीज गोदाम प्रभारी जितेंद्र कुमार,कमलेश,शिवसागर,अरविंद, भोला दयाल,राम दयाल प्रजापति,राम प्यारे आदि किसान मौजूद रहेल