मुख्य समाचार
हाइड्रा के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत।

सोनभद्र / सोन प्रभात / अनिल अग्रहरी/

सलखन सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर राज मार्ग स्थित गुरुवार को 2:30 लगभग पटवध अमीला मोड़ के पास राबर्ट्सगंज की तरफ से पति और पत्नी व बच्चे एक ही बाइक पर सवार होकर बभनी अपने गांव जा रहे थे बाइक जैसे ही अमिला मोड़ के पास पहुंची तभी पीछे से आ रही हाइड्रा ने टक्कर मार दी टक्कर से महिला टायर के नीचे आगई जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई वहीं बच्चे को हल्की चोट आई है जबकि बाइक चला रहे महिला के पति जगत नारायण बाल-बाल बच गए मिर्तक अनीता देवी 27 वर्ष पत्नी जगत नारायन निवासी दरन खाड बभनी के रूप में हुआ चोपन पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।