रेनुकूट हिंडालको कॉलोनी में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, मची सनसनी।

रेणुकूट / सोनभद्र / यू. गुप्ता / सोन प्रभात
रेणुकूट हिंडालको कॉलोनी के एच टाइप क्वार्टर में कुलदीप सिंह नामक व्यक्ति ने अपने क्वार्टर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया ।

बताया जाता है कि 5:00 बजे कुलदीप सिंह की पत्नी और बच्चे मॉर्निंग वॉक के लिए कालोनी मे निकले हुए थे जब कि वे भी साथ मे मॉर्निंग वॉक के लिये घूमने जाया करते थे। लेकिन आज वे मॉर्निंग वॉक के लिये नही गये थे।सुबह मे उसी समय कुलदीप सिंह ने अपने क्वार्टर के पंखे के सहारे रस्सी से फांसी लगा लिया।
पत्नी और बच्चे जब मॉर्निंग वॉक करके लगभग 1 घंटे बाद अपने क्वार्टर पर आए तब देखा कि उनके पिताजी रस्सी के सहारे फांसी लगाकर लटके हुए मिले।
देखते ही देखते पूरे घर में कोहराम सा मच गया। मौके पर सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर और पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।