प्रेमी प्रेमिका ने खाया जहरीला पदार्थ, प्रेमी की मौत,प्रेमिका गंभीर

सोन प्रभात लाइव
चुनार थाना क्षेत्र चौकी सक्तेशगढ़ के बाबा सिद्धनाथ क दरी के पास एक युवक ने किशोरी संग जहर खा लिया। किशोरी तो बच गई पर युवक की मौत हो गई। दोनों सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र से यहां आए थे।
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात आठ बजे बाबा सिद्धनाथ की दरी के पास स्थित रेलवे ट्रैक के बगल में बेहोश पड़े एक युवक को देख कर एक लकड़हारे ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर चौकी प्रभारी इंदु भूषण मिश्रा ने देखा कि युवक बेहोश पड़ा था। उसके पास ही एक किशोरी भी लेटी हुई है। बगल में कोई विषाक्त पदार्थ भी पड़ा हुआ था, जिसका दोनों ने सेवन कर लिया था।
चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेचरी मोड़ पहुंचाया गया। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। किशोरी का इलाज चल रहा है। चौकी प्रभारी ने बताया कि किशोरी से पूछताछ में पता चला कि दोनों ने जहर खा लिया था। जहर खाने के बाद उसे दो से तीन बार उल्टी हुई थी। पूछताछ में पता चला कि मृतक 28 वर्षीय इंद्रेश कुमार 28 वर्ष पुत्र रामनरेश कोल, निवासी जोगिनी थाना करमा, जिला सोनभद्र था। किशोरी की उम्र 16 वर्ष है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में लड़की ने स्वीकारा कि उसने खुद फोन कर युवक को बुलाया था। दोनों में साल भर से प्रेम संबंध चल रहा था। युवक पिकअप चलाता था। चौकी प्रभारी के अनुसार दोनों ने क्यों जहर खाया, इस संबंध में अभी युवती कुछ बता नहीं रही है।