अन्यमुख्य समाचारशिक्षा
महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सविता सरोज नें महिलाओं को जनजागरूक नगर भ्रमण कर किया

दुद्धी/जितेंद्र कुमार चद्रवंशी/सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सविता सरोज नें मुख्य मार्ग पर महिलाओं को जागरूक करने एवं निर्भीक होकर कार्य करने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर किसी भी विषम परिस्थितियों में महिला हेल्पलाइन नंबर 1076 व 112 नंबर डायल कर सहयोग लेने की बात ग्रामीणों को समझाई l सरकार की मंशा अनुरूप महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य के मद्देनजर महिलाओं को जागरूक किया गया l