गुलालझरिया गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई पर सब्बल से वार कर किया गम्भीर रूप से घायल

दुद्धी/जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र । कोतवाली क्षेत्र के गुलालझरिया गांव में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई पर लोहे के सब्बल से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जानकारी के अनुसार संजय यादव 27 पुत्र देवरूप निवासी गुलालझरिया को शनिवार की शाम तकरीबन साढ़े 5 बजे किसी बात को लेकर उसके ही सगे बड़े भाई ने सब्बल से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। खून से लतपथ घायलावस्था मे गांव के ही लोगों ने निजी वाहन से घायल संजय यादव को इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में लाया।जहाँ इलाज चल रहा है। घायल युवक की बहन कबूतरी देवी ने बताया की संजय यादव को उसके बड़े भाई ने ही सब्बल से पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। जिसका इलाज दुद्धी सीएचसी में चल रहा है। युवक संजय के सिर में गंभीर चोट आई है। वही घटना की सूचना पर अस्पताल पहुँची दुद्धी कोतवाली पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।