मुख्य समाचार
मारुति अल्टो ने तहसील मोड़ दुद्धी पर बुजुर्ग को मारा धक्का, बाल बाल बचे बुजुर्ग।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र मारुति अल्टो सवार चालक सायंकाल तहसील मोड़ से गुजरते वक्त असरालु खलीफा उर्फ त्यागी उम्र लगभग 80 वर्ष निवासी वार्ड 11 दुद्धी को टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग घायल हो गए l चालक को मौके पर ही पकड़ा गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी उपचार हेतू लाया गया। जहां बुजुर्ग के हाथ और पैर में चोट लगीं। वाहन चालक और परिजनों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आपसी रजामंदी से उपचार उपरांत वाहन चालक को छोड़ दिया। घायल खलीफा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही। वाहन स्वामी छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है।