मुख्य समाचार
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत।

डाला / सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनछ गांव में सोमवार को दोपहर के समय हल्की बारिश शुरू हुई उसी दौरान जोरदार गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली के चपेटे में आने से बरती देवी पत्नी अछ्य लाल उम्र लगभग (35) वर्ष पेड़ के नीचे बैठी हुई थी तभी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौके पर उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना की सुचना घर के परिजनों को मालुम चला तो रोने बिलखने लगे।इस घटना कि सूचना गांव के लोगो द्वारा चोपन पुलिस को दे दी गई है।