भोपाल में आयोजित विश्व के विभिन्न देशों जी-20 के सी -20 सेवा समिति में दुद्धी कें राजनंदिनी बतौर प्रतिनिधि हुई सम्मिलित।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र की धरा की खुशबू मध्य प्रदेश राज्य की राजधानी भोपाल में आयोजित जी – 20 जहां विश्व के विभिन्न देश भारत,अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन , फ्रांस, जर्मनी,इंडोनेशिया, इटली , जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की ए, यूनाइटेड किंग्डम, और संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल शैक्षिक स्तर को ऊंचाइयों पर ले जाने व रिसर्च इनोवेशन आदि क्षेत्रों में कार्य के लिए विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच श्री विनय सहस्त्रबुद्धे , निवेदिता, महाप्रभु गौरांग, भारतार्षाभा विद्वत जनों के बीच सम्मिलित होने का सौभाग्य दुद्धी कें राजनंदिनी को प्राप्त हुआ।

युवा भारत अपने गौरवशाली अतीत को पुनर्स्थापित करने के लिए जगत गुरु के रूप में विश्व का मार्ग द्रष्टाबन अष्टांग एवं पंचशील सिद्धांतों व विज्ञान,तकनीकी क्षेत्रों के दम पर विश्व में आर्थिक महाशक्ति के रूप में समावेशी विचारधारा के तहत कार्य कर रही है l ऐसे जी – 20 सम्मेलन में दुद्धी के बेटी की अनुपस्थिति से परिजनों एवं नगर वासियों में खुशी देखी जा रही।
