डाला अंतर्गत महर्षि चरक वनांचल स्वास्थ्य सेवा यात्रा शिविर में सैकड़ों मरीजों का हुआ उपचार।
डाला / सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र चोपन विकास खंड अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत के परासपानी स्थित पंचायत भवन पर आज मंगलवार को अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम एवं विश्व आयुर्वेद परिषद के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
चतुर्थ महर्षि चरक वनांचल स्वास्थ्य सेवा यात्रा शिविर में बीएचयू से आए डा. आशुतोष पाठक के साथ दस सदस्यीय डाक्टरों की टीम ने ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद व आम लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया। मंगलवार की सुबह दस बजे से आरंभ हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शाम चार बजे तक चला आदिवासी बहुल इलाकों से आए सैकड़ों मरीजों का मर्म थेरेपी व ब्लड प्रेशर की जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया।
बीएचयू से आए डा.आशुतोष पाठक ने बताया कि शिविर में चर्म रोग, जोड़ दर्द, स्पोंडराइटिस, दांत व हड्डी रोग से पीड़ित रोगी अधिक संख्या में पाए गए सिरावेद विधि से जोड़ दर्द के मरीजों का इलाज कर निशुल्क दवा व सलाह दी गई इसके अलावा सामान्य बीमारी के मरीजों का भी उपचार किया गया। जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायत क्षेत्रों में चलने वाले पांच दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ सेवा कुंज आश्रम कारीडाड़ बभनी से दो जुलाई को प्रारंभ हुआ था जिसका समापन छः जुलाई को होगा। डॉक्टरों की टीम में डॉ. युगल किशोर पांडेय, ईशान सिंह, अंशुमान, दिव्या चौधरी, अमरेश सिंह तोमर, हिमानी, अमर, रानी मौजूद रहे।