Breaking News : ट्रक की टक्कर से दो टुकड़ों में बंटा युवक, मौके पर हुई मौत

सोनभद्र : आज सुबह रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत, चंडी होटल स्थित ईदगाह के समीप, एक युवक को ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि, युवक दो टुकड़ों में बंट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद सड़क पर युवक के शरीर के टुकड़े फ़ैल गए। ये खौफनाक मंजर देख लोगों की रूह कांप गयी। राहगीरों की सुचना के बाद मौके पर पहुँचे कोतवाली

प्रभारी निरीक्षक, मनोज कुमार सिंह ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया, और पुलिस मृतक के शिनाख्त के प्रयास में जुट गयी। बताते चलें कि आज रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के लिए हादसों बड़ा दिन साबित हो रहा है। आज 10 घंटे के भीतर दूसरे सड़क हादसे में,

तीसरे युवक ने जान गँवाई है। आज देर रात 1 बजे के करीब रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के, मोकरम गांव के समीप टेलर से कुचलकर दो युवकों की मौत हो गयी थी। उन युवकों की भी अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है।