ओवरटेक कर रहे ट्रक नें वीआईपी ड्यूटी के लिए जा रहे आरक्षी विवेक कुमार बरनवाल को मारी टक्कर, मौत।

सोनभद्र/ सोन प्रभात – आशीष गुप्ता / जितेंद्र चंद्रवंशी –
- प्रधानमंत्री कार्यक्रम वाराणसी वीआईपी ड्यूटी में जा रहा था जवान।
सोनभद्र जनपद कें घोरावल थाने में 29 मई 2021 को तैनात आरक्षी विवेक कुमार बरनवाल आज माननीय प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन पर वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी में जा रहें थे कि कस्बा रावर्ट्सगंज में ईदगाह के सामने फ्लाईओवर से उतरते हुए एक ट्रक जोकि लोड़ी की तरफ से आ रहा था, ओवरटेक करते हुए सड़क के साइड में अपनी बाइक के साथ खड़े आरक्षी विवेक बरनवाल का एक्सीडेंट कर दिया l जिससे आरक्षी विवेक बरनवाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

आरक्षी विवेक कुमार बरनवाल पुत्र स्वर्गीय शंकर जी बरनवाल निवासी टोला अहिबरन राय थाना खामपार जनपद देवरिया का रहने वाला था तथा थाना घोरावल में 29 मई 2021 से तैनात था। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया l उधर आकस्मिक दुर्घटना की सूचना मिलने पर शुभचिंतकों द्वारा दुःख व्यक्त किया गया l