संजू भैया को विधान सभा 80 से टिकट देने की उठी मांग।
विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
बैढन सिंगरौली .. चुनावी मौसम में विभिन्न गुटों द्वारा अपने अपने मन पसन्द लोगों का नाम उछाला जा रहा है,अनेक दावेदार ताल ठोक रहे है, चूंकि विधान सभा सिंगरौली 80 व्यापारिक क्षेत्र जाना जाता है अत: यहां के व्यापारियों की एक मत राय यही है कि इस क्षेत्र से किसी व्यापारी नेता को ही टिकट दिया जाय, इस बाबत जब नाम पूछा गया तो एक ही नाम संजू भैया अर्थात संजीव अग्रवाल, आखिर क्यों?
बस एक ही जवाब आप ने 37 वर्ष भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर सर्व समाज के कल्याण की राजनीति है, अनेक सामाजिक संस्थाओं में आपकी सक्रिय भागीदारी दिखाई देती है, कोरोना काल में आप के द्वारा किए गए कार्य आज भी यहां की जनता याद करती है, वस्त्र दान, अन्न दान, रक्त दान,पौधारोपण, पर्यावरण, गौ शाला, स्वास्थ्य जांच हेतु समय समय पर कैंप साथ ही हर जरूरत मंद के साथ सहयोग एवम सुख दुख में आपकी उपस्थित संजीव भैया को एक अलग श्रेणी में लाकर खड़ी कर देता है!! पूर्व पार्षद दल के नेता के रूप में भी आपका कार्यकाल यादगार रहा है!! आप 14 वर्ष के उम्र से ही भाजपा के कर्मठ सिपाही के रूप में कार्य रत है!! आगे राजनीति क्या करवट लेगी यह तो समय ही बताएगा, वर्तमान में तो इस व्यापारी व समाजसेवी नेता पर यहां के व्यापारियों सहित रहवासियों की नजर है!! बताते चले आप अनेक सामाजिक,सांस्कृतिक, शैक्षणिक,आध्यात्मिक एवम धार्मिक संस्थाओं सहित अनेक क्लब के बड़े पदों पर आसीन है!!