आकाशीय बिजली का कहर:-दादी की मौत,दर्जनों घायल

घोरावल (सोनभद्र): स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई और सात लोग झुलस गए। बुधवार की दोपहर मौसम के बदले मिजाज ने स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी गुलाबी (52) पत्नी खरपत्तू की जान ले ली। दोपहर के वक्त आकाशीय बिजली से गुलाबी की मौत हो गई। और उनका 4 वर्षीय पोता अबी पुत्र रमेश आकाशीय बिजली की चमक से प्रभावित हुआ। गुलाबी देवी अपने पति के साथ ओसार में बैठी हुई थी। उनकी गोद में उनका पोता अबी था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी। गुलाबी बुरी तरह से झुलस गई। उनके शरीर के कपड़े जल गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वही चार वर्षीय पोता अबि मामूली रूप से झुलस गया। बगल में बैठा पति भी बालबाल बच गया। हालांकि बच्चे की हालत सही है। लेकिन उसकी दादी की मौत हो गई। इस घटना को देखकर सभी के मुख से निकला कि जाके राखो साईया मार सके न कोय। पोता व दादा सुरक्षित बच गए।
इसके अलावा नेवारी गांव में खुटे में बंधी नारायण सिंह की एक भैंस भी मर गई। क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली के खंभे और पेड़ गिर पड़े हैं। आधे घंटे के लिए खरुआव हनुमान मंदिर के पास इस कारण से घोरावल रॉबर्ट्सगंज मार्ग बंद रहा। ग्रामीणों ने सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाया, तब जाकर आवागमन शुरू हुआ। क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कुछ लोग झुलस गए हैं। खरुआंव निवासी सरस्वती (55) पत्नी नंदलाल घर में थी। इसी दौरान बिजली घर के पास वृक्ष पर गिरा, घर ध्वस्त हो गया। सरस्वती अचेत हो गई। भरौली निवासी आलोक सिंह (33) पुत्र सूर्यभान सिंह पेढ़ गांव में पेड़ के नीचे मौसम खराब होने पर खड़े हो गए और कुछ दूरी पर बिजली गिरने से अचेत हो गए। देवरीकाठ निवासी सुनीता (40) पत्नी संजय बिजली गिरने से अचेत हो गई और घर शीट उखड़ गई। बैजन्ती (32) निवासी मुंगहरी घर के दरवाजे के पास बैठी थी और बिजली की चपेट में आ गई। रीना देवी (40) पत्नी महेंद्र प्रसाद निवासी विसुंधरी घर में थी और बिजली गिरने से झुलस गई। पेढ़ में सोनू (35) पुत्र बुधिराम घर के पास खड़ा था। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गया। इन सभी को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उधर मृतका गुलाबी देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। क्षेत्र मे कुछ जगहों पर मवेशियों की मौत की जानकारी प्राप्त हो रही है। आकाशीय बिजली से कई लोग झुलस भी गए। वही तेज आंधी ने खड़ी एंबुलेंस को भी पलट दिया। तेज आंधी पानी जब शुरू हुआ तो क्षेत्र में सेवा के लिए निकली एंबुलेंस मौसम की मार खाकर खड़ी हो गई। वहीं पेढ़ एरिया के गुरहवा में खड़ी एंबुलेंस तेज आंधी से पलट गई।