गमछा के सहारे लटकता मिला युवक का शव क्षेत्र में सनसनी।

डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के धौरहिया तीतहवा नाला के पास संदिग्ध परिस्थितियों में गुलर के पेड़ मे गमछा के सहारे युवक का शव लटकता हुआ मिलने से क्षेत्र में फैला सनसनी।

बुधवार दोपहर के बाद गाय चराने वाले चरवाहे के द्वारा परिजनों को पता चला कि धौरहिया तीतहवा नाला के पास गुलर के पेड़ से एक युवक का शव लटक रहा है यह घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गया और देखते देखते स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया वहीं शव की शिनाख्त के रूप में शिव कुमार बैगा उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र राम पवन बैगा निवासी धौरहिया टोला ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी बताया गया। इस संबंध में परिजनों के अनुसार पति पत्नी के विवाद में यह घटना घटी।

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह एवं डाला चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह ने अपने स्टाफ एवं सथानियो के मदद से शव को पेड़ से नीचे उतरवाते हुए शव को कब्जे लेकर अग्रीम कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवाया दिया गया।