वनमहोत्सव के तहत विधायक ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
- मून स्टार इंग्लिश स्कूल के बच्चो के साथ विधायक ने किया वृक्षारोपण।
- एक सौ पुत्र के समान विधायक – रामदुलार सिंह गोड़
- धारा 20 पर आबाद आदिवासियों को न करे परेशान वन विभाग विधायक।
म्योरपुर/ सोनभद्र पंकज सिंह / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
म्योरपुर रेंज क्षेत्र के परनी वनभूमि पर मून स्टार इंग्लिश स्कूल में अध्यन कर रहे छात्र छात्राओं के साथ गुरुवार को वनमहोत्सव महा कुम्भ कार्यक्रम के तहत दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोड़ ने स्कूल के बच्चो के साथ रैली निकाल बृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया। इस दौरान नंगी धरती करे पुकार बृक्ष लगा करो सृंगार नारो के साथ पूरा प्लांटेशन गूँजमानमय हुआ। अपने सम्बोधन में श्री गोड़ ने कहा एक बृक्ष सौ पुत्र के समान होता है जैसे हम अपने बच्चो का देखभाल करते है ठीक उसी प्रकार हमे बृक्षों का भी देख भाल करने की जरूरत है उन्होंने कहा अभी 2 वर्ष पूर्व करुणा काले यह बता दिया कि मनुष्य को जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन की कितनी आवश्यकता है कहा कि यही पौधे आगे चलकर वृक्ष होंगे जो हमें जीवन जीने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन देंगे वह पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे कहां इस बढ़ते प्रदूषण के दौर में एक व्यक्ति को कम से कम 5 फलदार इमारती वृक्ष लगाना चाहिए व उसका देखभाल की जिम्मेदारी स्वयं उठाने चाहिए।
वन विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धारा 20 पर आबाद आदिवासियों को जोत कोड़ में दखल ना करें। कहा जो ग्रामीणों पहले से धारा 20 की जमीन जोत रहे है उन्हें वन विभाग कतई न परेशान करे जो ग्रामीण अगर नई वन भूमि जोतने का प्रयास करेगा उस पर वन विभाग कार्यवाही करे इस दौरान बबई सिंह, रेंजर शहजादा स्माइलुद्दीन,वन दरोगा,शिव कुमार यादव, विजेंद्र सिंह,वन रक्षक सर्वेश सिंह,चंद्रभान,होरीलाल पासवान,आशीष अग्रहरी,जितेंद्र अग्रहरी,शशिकांत,दीपक आदि मौजूद रहे।