मुख्य समाचार
महुली में सर्पदंश से एक युवक हुआ अचेत, अस्पताल में इलाज जारी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी| कोतवाली क्षेत्र के महुली गांव में सर्पदंश से एक युवक अचेत हो गया है। जानकारी के अनुसार अखिलेश 18 पुत्र मक्खन निवासी महुली को बुधवार की देर शाम एक सर्प ने युवक के पैर में डस लिया जिससे युवक अचेत हो गया। अचेतावस्था में परिजनों ने आनन फानन में युवक अखिलेश को इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी लाया गया जहाँ इलाज चल रहा है।