मुख्य समाचार
दुद्धी प्रभारी निरीक्षक होंगे नागेश सिंह हुआ तबादला।

दुद्धी / सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। एसएचओ सुभाष राय और सब इंस्पेक्टर ईनामुल हक का यहां से स्थानांतरण हो गया है। अनपरा के एसएचओ रहे नागेश सिंह को दुद्धी कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। सुभाष राय का यहां से तबादला जिला मुख्यालय तथा दरोगा ईनामुल हक का रामपुर बरकोनिया हो गया है।