जिम्मेदारों ने माना शौचालय का कार्य मानक के विपरीत , फिर कार्यवाही क्यों नही

डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला/सोनभद्र – नगरपंचायत – डाला बाजार स्थित शौचालय की खामियां में सम्बन्धित जेई अरविंद कुमार ने जांच के दौरान कई असोचनीय तथ्यों को उजागर किया। जिसमें कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर चकते बने। कारण जान चकित हो जायेंगे आप । कई जगह इनके रिस्तेदार कराते है ठेकेदारों के कार्य।
शाहिद स्थल पर बन रहा शौचालय जब से कार्य आरंभ हुआ भ्रष्टाचार की नाक पर चढ़ गया। शिकायतों का कोई असर जिम्मेदार पर नही । आखिर पूछने पर की कितनी लागत से बन रहा है । इस बात पर सभी के कान बन्द हो जाते है। वही शिकायतों के दौरान जांच में जेई अरविंद कुमार द्वारा खुद जबाब नही दिया जा सका । सामने बन रहा भवन की नींव मात्र खानापूर्ति कर जल्दबाजी में भरा गया जिसकी मानक के अनुरूप खुदाई भी नही हुई। ऐसे में इन क्षेत्रों में खनन के वजह से होने वाले ब्लास्टिंग से घर की दीवार तो क्रेक हो गयी है जिनकी दीवारे पिलर से जड़ी है। अब शौचालय का आगे की भवन कैसे खड़ा रहेगा। इस बाद पर जेई अरविंद कुमार ने कोई जबाब नही दिया। वे इस बात पर अड़े रहे कि ठेकेदार का नुकसान ज्यादा हो जाएगा।
आपको बताते चलें कि ठेकेदारों का कई काम जेई अरविंद कुमार के रिश्तेदार द्वारा नगर पंचायत में कराया जा रहा है । ऐसे में ठेकेदारों के ऊपर कार्यवाही कैसे हों।