सौ लाभार्थियों को ब्लॉक प्रमुख ने सौंपी प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना की चाभी

गरीबों का आशियाना सरकार की प्राथमिकता ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़
म्योरपुर/पंकज सिंह

स्थानीय ब्लॉक परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रधान मंत्री के आह्वान पर ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड और खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रधान मंत्री आवास और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास के सौ लाभार्थियों को चाभी सौंपी ।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने कहा की गरीब आदिवासियों को पक्का मकान देना सरकार की प्राथमिकता में रही है।जिसे सरकार पूरा कर रही है।उन्होंने कहा कि ब्लॉक क्षेत्र में जितने भी चिन्हित लाभार्थी है उन्हे आवास की सुविधा मिलेगी। कहा की सरकार की आलोचना करने वाले खुद आदिवासियों के साथ छल किए और उनके अधिकारों से वंचित रखा लेकिन वर्तमान सरकार का लक्ष्य है की उनकी गरीबी दूर किया जाए उनकी आय बढ़ाया जाए और महिलाओ को स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है।आदिवासियों को वनाधिकार का पट्टा दिया जा रहा है।बिजली पानी की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। मौके पर राकेश श्रीवास्तव, समाज सेवी सुधीर कुमार,दिनेश ,जमुना यादव,सुरेंद्र कुमार,सुजीत कुमार,रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।
फोटो