बी.ए., बीएससी,बीकॉम प्रथम वर्ष प्रवेश हेतु मेरिट लिस्ट अनुसार साक्षात्कार 12 जुलाई से 14 जुलाई को।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष मेरिट लिस्ट अनुसार शिक्षार्थियों का प्रवेश हेतु साक्षात्कार दिनांक 12 जुलाई 2023 से 14 जुलाई 2023 तक प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा ।

इच्छुक छात्र-छात्राएं हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का अंकपत्र , टीसी,चरित्र प्रमाण पत्र,जाति , निवास प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड के साथ दो पासपोर्ट साइज की फोटो मूल प्रमाण पत्र के साथ एक प्रति छायाकापी सेट लेकर साक्षात्कार हेतु उपस्थित छात्र-छात्राएं हो l उपर्युक्त समय पर उपस्थित नहीं होने पर अभ्यर्थी का अभ्यर्थन स्वतः ही समाप्त हो जाएगा। उक्त आशय की जानकारी भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार द्वारा दी गई हैं।