म्योरपुर से बाबा धाम जाने के लिये 251 कावरियों का जत्था हुआ रवाना
सुल्तानगंज से कल सोमवारी जल उठा पैदल 105 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे कावरिया
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर कस्बा से रविवार गाजे बाजे के साथ गांव के युवक एवं युवतियां तथा महिलाएं पुरुष करीव 251की संख्या में कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिये रवाना हुआ जत्था कस्बा स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा से निकल डीहवार बाबा पर जा सभी कावरिया माथा टेक आशीर्वाद लिया इस दौरान जत्था गुरुद्वारा मोड़ स्थित शिव मंदिर रामलीला स्टेज स्थित शिव मंदिर होते हनुमान मन्दिर जा बजरंग बली का आशीर्वाद से
चौरा बाबा पर कावरिया माथा टेक पैदल सोनेश्वर मन्दिर पहुच शिवालय पर माथा टेक सभी कावरिया को गांव के सम्भ्रांत ब्यक्तियों ने बाबा धाम जाने हेतु रवाना किया कावरियों का अगुवाई कर रहे श्याम बम व संतोष बम ने बताया कि हमारे गांव से हर साल की भांति इस वर्ष भी कावरियों का जत्था
बाबा धाम जा रहा है पूरे गांव से लगभग 251 की संख्या में बम इस वर्ष बाबा धाम जा रहे है कल हम सभी कावरिया सुल्तानगंज से जल भर 105 किलोमीटर की कठिन यात्रा जो लगभग तीन से चार दिनों में पूरी होती है करेंगे बताया कि हमारे गांव निशांत अग्रहरी पहला डाक बम है जो कल चार बजे शाम को जल उठा परसो सबेरे 16 से 18 घण्टे में बाबा को जल अर्पण कर देगा।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़,गौरीशंकर सिंह,दीपक सिंह,ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल,गणेश जायसवाल,प्रवीण, होरीलाल,आलोक अग्रहरी,आशीष अग्रहरी,अमित रावत,सुनील कुमार,
सुरक्षा ब्योस्था में म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत,एसआई तेरसु यादव मय फोर्स मुस्तैद रहे।