अन्यक्राइममुख्य समाचार
बीडर गांव में सर्पदंश से एक युवक हुआ अचेत, अस्पताल में इलाज जारी

दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र । कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में सर्पदंश से एक युवक अचेत हो गया है। जानकारी के अनुसार सूर्य प्रताप पटेल 18 पुत्र हरेराम निवासी बीडर को शनिवार की देर रात्रि तकरीबन साढ़े 11 बजे एक सर्प ने काट लिया जिससे युवक अचेत हो गया। अचेतावस्था में आनन फानन में युवक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार युवक सूर्य प्रताप अपने शौचालय से बाहर निकल कर घर मे जा रहा था कि एक विषैले सर्प ने युवक को काट लिया। जिससे युवक अचेत हो गया । आनन फानन में अचेतावस्था में युवक को इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है।