पंचायत की सूचना देने गए पति व सास को पत्नी के परिजनों ने जमकर पीटा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के गुलालझरिया ग्राम पंचायत के कर्री में शनिवार शाम पंचायत कराने लिए सूचना देने अपने ससुराल पहुँचे युवक को और उसकी माँ को पत्नी के घरवालों व पास पड़ोस के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी ,और खुद 112 डायल पुलिस को सूचना देकर बच्चा लूटने का आरोप लगाया| कब डायल 112 पुलिस माँ बेटे को कोतवाली लाने लगी तो युवक की माँ की हालत बिगड़ते देख उसे अस्पताल में भर्ती कराया | पीड़ित युवक कृष्ण कुमार पुत्र रामदेव निवासी झारोखुर्द ने बताया कि 13 जून 2020 को उसकी शादी पास के गांव गुलालझरिया के कर्री में हुआ था , शादी के बाद एक बच्ची पैदा हुई |

शादी के बाद उसकी पत्नी व उसके रिश्ते में ससुराल पक्ष के लोग खटास पैदा करने लगे| एक माह पूर्व दहेज मांगने का आरोप लगाकर कोतवाली में शिकायती पत्र दिया था ,जिस मेरी पत्नी प्रियंका ने इस शिकायत पत्र पर पिता द्वारा जबरन हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगा कर कोतवाली में शिकायत पत्र दिया था| इधर 4-5 दिनों से अपने मायके गयी थी | आरोप प्रत्यारोप को लेकर गांव में पंचायत कराने की सूचना देने गया था कि ससुराल पक्ष के लोग टूट पड़े और हम माँ बेटे की पिटाई कर दी| उधर सूचना पर अस्पताल पहुँची पुलिस में पीड़ितों से घटना की जानकारी ली और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है|