अवैध बालू का भंडारण कई स्थानों पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता दुबे का निर्देश बेअसर
दुद्धी/जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
मिलीभगत से लाखों रूपये के राजस्व की क्षति
दुद्धी सोनभद्र तहसील के बघाडू रेंज अंतर्गत ठेमा नदी के आसपास दिघूल गांव आदि में अवैध बालू का भंडारण खनन माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर जगह-जगह कर सरकार के राजस्व की लाखों की क्षति खुलेआम पहुंचाई जा रही है, एक और जहां आम आदमी को बालू मयस्सर नहीं है वहीं विभाग की मिलीभगत से खनन माफियाओं द्वारा बालू का भंडारण कर ट्रैक्टरों से ऊंचे दामों में खुलेआम बेची जा रही है l और ग्राम वासियों एवं नगर वासियों का आर्थिक शोषण भारी पैमाने पर
किया जा रहा है l बेहतर होता छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर आम आदमी के लिए ट्रैक्टरों से राजस्व की प्राप्ति सरकार कर बालू की सस्ते दर पर उपलब्धता कराकर आम आदमी का दिल जीत पाती l परंतु सरकार की गलत नीतियों के कारण आम आदमी के पहुंच से बालू मिलो दूर हो गया है l और खनन माफिया अवैध भंडारण कर जहां मालामाल हो रहे हैं वहीं प्रदेश सरकार की छवि खुलेआम धूमिल हो रही है l सफेदपोश दलालों के सह पर चल रहा शोषणकारी का खुलेआम खेल जबकि गत दिनों पूर्व हाथीनाला बायोडायवर्सिटी पार्क में पहुंची प्रधान मुख्य वन संरक्षक नें अवैध भंडारण, खनन, जंगलों का अवैध कटान आदि को लेकर सख्त निर्देश वन विभाग को दिया था l परंतु बालू भंडारण एवं वनों का अवैध कटान तस्करों कें मसूबे विभाग की मिलीभगत से सफल हों रहें हैं, जिसे रोकना होगा l