अन्यक्राइममुख्य समाचार
अवैध बालू परिवहन करते बघाडू वन विभाग टीम ने ट्रैक्टर पकड़ा

दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र। बघाडू वन रेंज के अमवार कनहर नदी से अवैध बालू का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को वन विभाग की उड़ाका दल व बघाडू रेंज की टीम ने पकड़ लिया,जिससे अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मच गई।
वन क्षेत्राधिकारी बघाडू रुप सिंह ने बताया कि रात्रि लगभग तीन बजे कनहर नदी से खनन कर आते एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है जिसे बघाडू रेंज कार्यालय ला कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। ट्रैक्टर किसी विस्थापित कालोनी अमवार के निवासी का बताया जा रहा है।
वन विभाग कि टीम मे रेंजर पिपरी, शक्तिनगर व बघाडू के साथ वन दरोगा छोटेलाल, श्यामलाल, संजीव, बंधु राम, विशाल सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहे